Hardik Pandya playing Table Tennis with Brother Krunal during Lockdown, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 1,541

Hardik Pandya playing Table Tennis with Brother Krunal during Lockdown, Watch Video. Krunal Pandya shared a video on Twitter where he is playing a different sport with his younger brother Hardik Pandya. In the video the MI players are standing on either side of the bed and are playing table tennis with a rubber ball using their hands.

हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है..ये वीडियो बेहद दिलचस्प है, क्योंकि इसमें दोनों भाई बिस्तर को टेबल टेनिस बोर्ड बनाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा कि 'मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बिस्तर के दोनों ओर खड़े हैं और अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए रबर की गेंद से टेबल टेनिस खेल रहे हैं. हम दोनों एक दूसरे के ही कॉम्पिटिटिव है.

#HardikPandya #KrunalPandya #HardikKrunalTableTennis